only-make-oxygen-available-to-the-government-manufacturer-dc
only-make-oxygen-available-to-the-government-manufacturer-dc

सिर्फ सरकार को ऑक्सीजन उपलब्ध कराएं मैन्युफैक्चरर : डीसी

26/04/2021 रामगढ़, 26 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। यही वजह है कि अस्पतालों से लेकर घरों तक में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन गैस की डिमांड बढ़ गई है। जिले में भी ऑक्सीजन की डिमांड इतनी अधिक है कि उसकी पूर्ति करने में जिला प्रशासन के पसीने छूट जा रहे हैं। लेकिन केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। डीसी संदीप सिंह ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि अब सिर्फ सरकार ही ऑक्सीजन का उपयोग करेगी। उन्होंने सरकार के आदेश को तत्काल मीडिया के साथ साझा किया। इसके अलावा जिले के ऑक्सीजन प्लांट संचालक व अन्य इंडस्ट्री के मालिकों को आदेश दिया कि वह ऑक्सीजन गैस सरकार को उपलब्ध कराएं। उन्होंने जिले के मैन्युफैक्चरर्स व अन्य इंडस्ट्रीज में इस्तेमाल होने वाले ऑक्सीजन को किसी भी दूसरे काम में लाने पर पाबंदी लगा दी है। डीसी ने कहा कि सरकार द्वारा लिक्विड ऑक्सीजन, वर्तमान स्टॉक सहित, के मेडिकल उपयोग को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के उद्योगों में ऑक्सिजन उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। सभी ऑक्सीजन मैनुफैक्चरिंग यूनिट्स को मेडिकल उपयोग हेतु ऑक्सीजन सरकार को उपलब्ध कराना अनिवार्य है। इसका उल्लंघन गंभीर अपराध है। रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी ऑक्सीजन निर्माता व औद्योगिक यूनिट जो इंडस्ट्रियल ऑक्सीजन प्रयोग करते हैं, तत्काल प्रभाव से इसका अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। मेडिकल उपयोग छोड़कर किसी अन्य उद्योग में, वर्तमान स्टॉक को भी, किसी हाल में प्रयोग नहीं करेंगे। डीसी संदीप सिंह ने एक विशेष टीम को सभी प्लांटों का दौरा करने का आदेश भी जारी किया है। ताकि कोई भी प्लांट प्रबंधन अपने स्टाॅक को दूसरे जगह शिफ्ट ना करें। हिन्दुस्थान समाचार /अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in