one-who-sold-stolen-goods-worth-lakhs-was-arrested-from-the-scrap-shop
one-who-sold-stolen-goods-worth-lakhs-was-arrested-from-the-scrap-shop

चोरी का लाखों का सामान बेचने वाला कबाड़ी दुकान से गिरफ्तार

रांची, 31 मई (हि.स.)। रातू थाना पुलिस ने चोरी का सामान बेचने कबाड़ी दुकान पहुंचे एक चोर विक्की कुमार को गिरफ्तार किया है। वह सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के जमुना नगर चुना भट्टा में रहता है। विक्की कुमार मूल रूप से महाराजगंज कुर्मी टोला का रहने वाला है। इसके निशानदेही पर 20 छोटा बंडल में चोरी का एल्मुनियम बिजली तार, 10 छोटा बंडल मोबाइल टावर का फाइबर मोटा तार, दो बंडल बिजली का केबल तार, चार पीस मोबाइल टावर के एंटीना और 35 किलो तांबा का मोबाइल टावर तथा बिजली का केबल तार बरामद किया गया है। बरामद सामान लाखों रुपए का बताया जा रहा है। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रातू थाना क्षेत्र के कटहल मोड़ नवाटोली सिमरिया स्थित पांडे लिंडा के जमीन पर घेरा हुआ एक कबाड़ी दुकान में चोरी का एल्मुनियम, बिजली तार और मोबाइल टावर के पार्ट्स अवैध रूप से खरीद बिक्री किया जा रहा है। सूचना पर रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन लाल के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान पर छापेमारी की। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसे छापेमारी टीम के सदस्यों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in