one-accused-arrested-with-illegal-weapon
one-accused-arrested-with-illegal-weapon

गैरकानूनी असलहे के साथ एक आरोपित गिरफ्तार

सिमडेगा, 14 जून (हि.स.)। मुफस्सिल व पाकरटांड पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामरेखा धाम के निकट से अवैध पिस्तौल के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली थी कि मुफस्सिल थाना एवं पाकरटांड थाना इलाके में एक व्यक्ति अवैध रूप से लोडेड पिस्तौल लेकर दहशत फैलाने का प्रयास कर रहा है. इसी सूचना के आधार पर मुफस्सिल थाना प्रभारी और पाकरटांड थाना प्रभारी ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान रामरेखा जाने वाली सड़क पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने देखा. पुलिस की गाड़ी को देखते ही वह व्यक्ति जंगल की ओर भागने लगा. जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. तलाशी के दौरान उस व्यक्ति के पास से एक देसी पिस्तौल एवं तीन जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ के बाद उस व्यक्ति ने अपना नाम जेरोम सोरेंग बताया. मुफस्सिल थाना में जयराम सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया. इधर एसपी डॉ शम्स तबरेज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर समय रहते अवैध हथियार के साथ जेरोम सोरेंग झरैनडीपा निवासी पकड़ा गया. उसके पकड़े जाने से इलाके में संभावित अपराधिक घटना को टाला जा सका है. हिन्दुस्थान समाचार / रविकांत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in