on-may-21-and-22-there-will-be-intensive-testing-in-three-hotspots-including-jodafatak
on-may-21-and-22-there-will-be-intensive-testing-in-three-hotspots-including-jodafatak

21 व 22 मई को जोड़ाफाटक सहित तीन हॉटस्पॉट में होगी इंटेनसिव टेस्टिंग

धनबाद, 20 मई (हि. स.)। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को संक्रमण से बचाने एवं मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने 21 व 22 मई को धनबाद के जोड़ाफाटक, मास्टर पाड़ा तथा कार्मल स्कूल के पीछे इंटेनसिव टेस्टिंग करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि मृत्यु दर की मैपिंग कर वलनरेबल एरिया को चिन्हित किया गया है। कोरोना की दूसरी लहर की मारक क्षमता पूर्व से अधिक है और संक्रमण के कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसलिए उपरोक्त क्षेत्रों में 21 व 22 मई को इंटेनसिव टेस्टिंग की जाएगी। साथ ही टीम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं वरीय सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया है कि कम से कम क्षेत्र के 500 से अधिक लोगों की जांच करेंगे। लोगों को जांच के लिए प्रेरित करने के लिए कोरोना जांच की उपयोगिता भी बताएंगे। 300 ऑक्सीजन फ्लो मीटर सप्लाई करने का निर्देश: एक अन्य निर्देश में उपायुक्त ने रांची के एएनए मार्केटिंग को 27 मई तक 300 ऑक्सीजन फ्लो मीटर सप्लाई करने का निर्देश दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in