officials-reached-ground-zero-for-special-vaccination-campaign
officials-reached-ground-zero-for-special-vaccination-campaign

विशेष टीकाकरण अभियान को लेकर पदाधिकारी पहुंचे ग्राउंड जीरो पर

मेदिनीनगर, 28 मई (हि.स.) । जिले में विशेष टीकाकरण अभियान अभियान के तहत शुक्रवार को पहले दिन जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचे। पदाधिकारियों ने विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। वहीं कई पदाधिकारी गांव में पहुंच कर कोविड से संबंधित टीके को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए। इस दौरान उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने चैनपुर प्रखंड स्थित विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पाया कि कुछ एक गांव ऐसे हैं जहां 50-60 की संख्या में लोग हैं किंतु किसी प्रकार की अफवाह होने के कारण व टीकाकरण केंद्र पर नहीं पहुंच रहे हैं। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी चैनपुर को संबंधित गांव में भेज कर लोगों को टीका लेने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी को गांव में जाकर लोगों के बीच बैठकर उन्हें समझाने का निर्देश दिया। उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि यदि लोग टीकाकरण केंद्र पर नहीं आ रहे हैं तो ग्राम स्तरीय कैडर का इस्तेमाल करते हुए लोगों को जागरूक कर उन्हें घरों से टीकाकरण केंद्र तक लाया जाए। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नीता चौहान न, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ० अनिल श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष कुमार , सदर एसडीओ राजेश कुमार साह , स्वास्थ्य डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता तथा डीपीएम जेएसएलपीएस विमलेश कुमार शुक्ला ने भी विभिन्न टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in