कोल इंडिया  में कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के द्वारा महुदा कोल वाशरी में नुक्कड़ सभा आयोजित ।
कोल इंडिया में कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के द्वारा महुदा कोल वाशरी में नुक्कड़ सभा आयोजित ।

कोल इंडिया में कामर्शियल माइनिंग के खिलाफ संयुक्त मोर्चा के द्वारा महुदा कोल वाशरी में नुक्कड़ सभा आयोजित ।

धनबाद , 1 जुलाई (हि.स.) । कोल इंडिया में कामर्शियल माइनिंग एवं कोल ब्लॉक को निजि हाथों में सौंपे जाने के केन्द्र सरकार के निर्णय के विरोध में बुधवार को संयुक्त मोर्चा के द्वारा महुदा कोल वाशरी में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में 2 जुलाई से आयोजित तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। सभा में उपस्थित इंटक नेता अब्दुल समद अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कॉमर्शियल माइनिंग के माध्यम से कोयला उद्योग का निजिकरण कर सरकार मजदूरों के अस्तित्व को मिटाना चाहती है। केन्द्र सरकार सभी मजदूरो को बेरोजगार कर देना चाहती है जो हम सब होने नहीं देंगे। उन्होंने सभी मजदूरों से तीन दिवसीय हड़ताल को सफल बनाने की अपील की। मौके पर ठाकुर प्रसाद महतो, जमसं राम देव राम, एटक से लखन लाल सिंह, सीटु से आर. एल. हंसदा समेत दर्जनों मजदूर साथी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in