now-pneumonia-vaccine-for-children-from-second-week-of-june
now-pneumonia-vaccine-for-children-from-second-week-of-june

झारखंड में जून के दूसरे सप्ताह से नवजात बच्चों को दिया जाएगा निमोनिया का टीका

रांची, 03 जून (हि. स.)। झारखंड सरकार अब नवजात बच्चों को निमोनिया का टीका लगाने की कवायद शुरु करने वाली है। झारखंड के नवजात बच्चों को निमोनिया का टीका जून के दूसरे सप्ताह से दिया जाएगा। राज्य में पहली बार नवजात को निमोनिया से सुरक्षित रखने के लिए टीका लगाया जाएगा। वैक्सीन का नाम न्यूमोकोकल कांगजोगेट है । जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार को केंद्र सरकार ने 77 हजार, 200 टीके दिए हैं। केंद्र सरकार की तरफ से कोविड-19 के बाद पहली बार इसका निर्णय लिया गया है। बताया जाता है कि पहला डोज एक महीने से डेढ़ माह के बच्चों को दिया जाएगा। जबकि दूसरा डोज साढे तीन माह पूरा होने पर दिया जाएगा। वहीं तीसरा एवं आखिरी डोज बच्चों को नौ महीने पूरे होने पर दिए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण / प्रभात ओझा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in