कोलियरी में आगजनी और गोलाबारी मामले के आरोपितों से एनआईए करेगी पूछताछ, रिमांड की मिली मंजूरी

nia-to-interrogate-accused-of-arson-and-shelling-case-in-colliery-remand-approved
nia-to-interrogate-accused-of-arson-and-shelling-case-in-colliery-remand-approved

05/04/2021 रांची, 05 अप्रैल (हि.स.)। लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र स्थित तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में एनआईए सभी आरोपितो को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। रांची एनआईए की विशेष अदालत ने मामले से जुड़े आरोपितों को 14 दिनों की रिमांड की इजाजत दे दी है। रिमांड की अवधि छह अप्रैल से शुरू होगी। एनआईए स्पेशल कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार मिश्र की कोर्ट ने सोमवार को एनआईए की ओर से दायर रिमांड की याचिका को मंजूरी देते हुए एनआईए को पूछताछ की इजाजत दे दी है। एनआईए जिन अपराधियों की भूमिका की जांच करेगी। इनमें सुजीत सिन्हा, प्रदीप गंझू, अमन साव, सकेंद्रे गंझू, बिहारी गंझू, प्रमोद गंझू, संतोष गंझू समेत कई अज्ञात शामिल है। उल्लेखनीय है कि एनआईए ब्रांच रांची ने तीन मार्च को मामले में कांड संख्या आरसी 01/ 2021 दर्ज किया था। इस मामले की जांच एनआईए के डीएसपी विपिन कुमार को सौंपा गया है । बीते वर्ष 19 दिसंबर को लातेहार के बालूमाथ के तेतरियाखाड़ कोलियरी में आपराधिक गिरोह के सदस्यों ने चार ट्रक और मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी। फायरिंग में कंपनी के चार लोगों को गोली भी लगी थी। जांच में यह बात सामने आयी थी कि सुजीत सिन्हा और अमन साव ने पूरे मामले की साजिश रची थी। साजिश को अंजाम देने में प्रदीप गंझू और उसके सहयोगी संतोष गंझू, बिहारी गंझू, सकेंद्र गंझू, प्रमोद गंझू और अन्य की भूमिका थी। जांच में सरकारी काम रोकने और रंगदारी के लिए वारदात को अंजाम देने की भी बात सामने आयी थी। अपराधी सुजीत सिन्हा समेत अन्य तेतरियाखाड़ कोलियरी में आगजनी और गोलीबारी के मामले में एनआईए ने अपराधी सुजीत सिन्हा समेत आठ अपराधियों की भूमिका की जांच करेगी। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in