एनडीआरएफ द्वारा मधुपुर में आज भी चलाया गया सेनेटाइजेशन अभियान
एनडीआरएफ द्वारा मधुपुर में आज भी चलाया गया सेनेटाइजेशन अभियान

एनडीआरएफ द्वारा मधुपुर में आज भी चलाया गया सेनेटाइजेशन अभियान

देवघऱ, 23 जुलाई(हि. स.) । मधुपुर में पिछले कुछ दिनों से तेजी से पांव पसार रहे कोरोना के संक्रमण का दायरा बैंककर्मियों, पुलिसकर्मियों, प्रखंड पदाधिकारियों, व्यवसाय महकमे तक हो चुका है। मधुपुर शहरी क्षेत्र में नौ नए संक्रमित मिलने के बाद प्रखंड कार्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय एसबीआई मुख्य शाखा ओरिएंटल बैंक ऑफ इंडिया को सील कर दिया गया है। नोडल अधिकारी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड कार्यालय औऱ अनुमण्डल कार्यकय के एक कर्मी के संक्रमित पाए जाने के बाद प्रखंड कार्यालय औऱ अनुमण्डल कार्यालय को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। एसबीआई के तमाम एटीएम भी पिछले तीन दिनों से बंद हो जाने के बाद लोगों की परेशानी औऱ बढ़ गई है। हालांकि मधुपुर के दो बैंक के तीन कर्मी संक्रमित पाए गए थे। इन तीनों का ट्रूनेट जांच में रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें मंगलवार की देर शाम छोड़ दिया गया है। और उन्हें 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। बावजूद इसके अब तक बैंक का ताला नहीं खुला है क्योंकि यहां के कर्मियों के सैंपल का अभी जांच होना है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बैंक को खोला जाएगा बैंक बंद रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्रखंड के सिमरातरी गांव में संक्रमित पिता का रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.