बनवार कांटा घर के मुंशी को पांडे गिरोह ने बनाया था निशाना, दो शूटर गिरफ्तार

munshi-of-banwar-thorn-house-was-targeted-by-pandey-gang-two-shooter-arrested
munshi-of-banwar-thorn-house-was-targeted-by-pandey-gang-two-shooter-arrested

07/05/2021 रामगढ़, 07 मई (हि.स.)। जिले में पांडे गिरोह के दो शूटर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद कुज्जू ओपी क्षेत्र के तोपा कोलियरी के बनवार कांटा घर के मुंशी की हत्या कांड की गुत्थी भी पूरी तरीके से सुलझ गई है। मुंशी महेश रविदास की हत्या उन्हीं लोगों ने तबारक अंसारी के साथ मिलकर की थी। इस मामले की पुष्टि रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने की है। उन्होंने कुज्जू ओपी में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पांडे गिरोह के दोनों शूटर मिलन तूरी और ओम प्रकाश साहू के क्षेत्र में आने की सूचना उन्हें मिली थी। पुलिस ने आनन-फानन में हाईवे तथा कोलियरी जाने वाले रास्ते पर वाहन चेकिंग लगाई। इसी दौरान तोपा जाने वाली सड़क पर मोटरसाइकिल पर सवार मिलन तूरी और ओम प्रकाश साहू को पुलिस ने गिरफ्तार किया। एसडीपीओ ने बताया कि उनके पास से एक 9 एमएम का लोडेड पिस्तौल और दो जिंदा गोली मिली है। एक और व्यक्ति की हत्या करने जा रहे थे पांडे गिरोह के दोनों सदस्य एसडीपीओ ने बताया कि मिलन तूरी तथा ओमप्रकाश ने एक और व्यक्ति की हत्या करने की योजना बनाई थी। पुलिस को इसकी गुप्त सूचना पहले से ही मिली थी। शुक्रवार को दोनों अपराधियों ने हत्या करने का पूरा प्लान बना लिया था। लेकिन पुलिस की मुस्तैदी से उनकी योजना विफल हो गई। बरामद पिस्तौल से महेश को मारी गई थी गोली पूछताछ के दौरान मिलन तूरी और ओम प्रकाश ने महेश रविदास की हत्या करने की बात कबूली है। उन दोनों ने पुलिस को बताया कि तबारक अंसारी के साथ मिलकर भी योजना तैयार की गई थी। 25 मार्च 2021 को मिलन, ओमप्रकाश और तबारक बनवार कांटा घर पर महेश से मिलने गए थे। वहीं मिलन ने ही उसके सिर में गोली दाग दी थी। उसकी हत्या के पीछे का मकसद रंगदारी वसूलने और दहशत फैलाना था। एक बार फिर क्षेत्र में दहशत फैलाने के लिए ही उन लोगों ने हत्या की योजना तैयार की थी। हिन्दुस्थान समाचार /अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in