municipal-commissioner-reprimanded-for-laxity-in-cleaning
municipal-commissioner-reprimanded-for-laxity-in-cleaning

सफाई में ढिलाई पर नगर आयुक्त ने लगाई फटकार

रांची, 25 जून (हि.स.)। नगर आयुक्त मुकेश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम कार्यालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक की गई। जिसमें शहर की सफाई व्यवस्था के अंर्तगत प्राइमरी, सेकेंडरी और बायो डिग्रेडेबल कचरे के निस्तारण के लिए चयनित एजेंसी के लोग शामिल हुए। नगर आयुक्त ने कार्यों की समीक्षा के क्रम में अब तक किए गए कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने तीनो एजेंसियों को निर्देश दिया कि कार्यों को युद्धस्तर से किया जाए। सीडीसी, जोंटा इंफ्राटेक, एवम गेल के प्रतिनिधियों को एक सप्ताह का समय दिया। इसके बाद नगर आयुक्त द्वारा समीक्षा किया जाएगा। गेल इंडिया के प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि झिरी में प्लांट के लिए सॉइल टेस्टिंग हो गया है। आगे की कार्यवाई की जा रही है। सोमवार से डस्टबिन इंस्टालेशन का काम शुरु कर दिया जायेगा। बैठक में उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी, कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in