mp-sanjay-seth-recommended-to-buy-three-ambulances
mp-sanjay-seth-recommended-to-buy-three-ambulances

सांसद संजय सेठ ने की तीन एम्बुलेन्स खरीदने की अनुशंसा

13/05/2021 रांची, 13 मई (हि. स.)। रांची सांसद संजय सेठ ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर तीन ऑक्सीजन व अन्य सुविधायुक्त एम्बुलेन्स खरीदने व रांची के दो शमशान घाटों पर विभिन्न कार्य करवाने की अनुशंसा की है। इसे लेकर सेठ ने गुरुवार को रांची और सरायकेला खरसावां के उपायुक्त को पत्र लिखकर एम्बुलेन्स खरीदने की अनुशंसा की है। इन एम्बुलेन्स की खरीदारी जेम के माध्यम से करने का भी निर्देश सांसद ने दिया है। उपायुक्त को लिखे पत्र में सेठ ने कहा है कि वर्तमान समय में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जनहित में एंबुलेंस की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसलिए अपने सांसद निधि से रांची लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन एम्बुलेन्स खरीदने की अनुशंसा कर रहा हूँ। अविलंब इसको खरीद कर जनहित में इसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। सेठ ने कहा कि रांची जिला के हटिया विधानसभा के रातू व खिजरी विधानसभा क्षेत्र व सरायकेला खरसावां के ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल के लिए फोर्स कम्पनी की एम्बुलेन्स खरीदारी करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अतिरिक्त रांची के नामकुम व हटिया शमशान घाट पर शेड निर्माण, पथ निर्माण, चूल्हा निर्माण, चबूतरा निर्माण सहित कई कार्यों को अविलंब स्वीकृत कर कार्यारंभ करने के लिए उपायुक्त को कहा गया है। सेठ ने कहा कि आने वाले समय में कोरोना संक्रमण से रोकथाम व बचाव के लिए उनसे जो भी संभव होगा, हर कदम उठाए जाएंगे ताकि आम जनता सुरक्षित रह सके और उन्हें समुचित उपचार मिल सके। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in