mp-deepak-prakash-asked-questions-in-rajya-sabha-on-alternative-energy-in-jharkhand-union-minister-replied
mp-deepak-prakash-asked-questions-in-rajya-sabha-on-alternative-energy-in-jharkhand-union-minister-replied

सांसद दीपक प्रकाश ने झारखंड में वैकल्पिक ऊर्जा पर राज्यसभा में किये सवाल, केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब

रांची, 09 फरवरी (हि. स.)। राज्यसभा सांसद और झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने पहले ही दिन से राज्यसभा में राज्य हित में कई मुद्दों को उठाने का प्रयत्न किया है। उन्होंने संसद में कई प्रश्न मंत्रियों से किए। उन प्रश्नों में से मंगलवार को सभापति उपराष्ट्रपति वेंकट नायडू ने दीपक प्रकाश को वैकल्पिक ऊर्जा के संदर्भ में प्रश्न उठाने की अनुमति दी। दीपक प्रकाश ने वर्तमान में बिजली के संकट को समझते हुए वैकल्पिक ऊर्जा के संदर्भ में प्रकाश डालते हुए कैबिनेट मंत्री आरके सिंह से सदन में प्रश्न पूछा। सौर ऊर्जा के संदर्भ में झारखंड राज्य को कितनी सहायता प्रदान की गई है। बिजली आपूर्ति को पूरा करने और आमजन को बिजली पहुंच सके इस विषय में केन्द्र सरकार द्वारा वैकल्पिक ऊर्जा के लिए क्या सहायता दी गई है। उत्तर का आधा हिस्सा लिखित रूप में दीपक प्रकाश को प्राप्त हुआ और आधे हिस्से पर चर्चा हुई। इसमें एक बहुत बड़ी जानकारी दीपक प्रकाश के अथक प्रयासों से आमजन के संज्ञान में आई कि केंद्र सरकार ने जो धनराशि दी है उस धनराशि का राज्य सरकार द्वारा कोई उपयोग नहीं किया गया है । साथ ही साथ दीपक प्रकाश ने वेंकैया नायडू के माध्यम से कैबिनेट मंत्री से प्रश्न किया कि झारखण्ड के संदर्भ में केंद्र सरकार द्वारा भविष्य में क्या नीतियां होंगी ताकि आमजन की बिजली की समस्या दूर की जाए। इस प्रश्न पर मंत्री ने कहा कि क्योंकि इस पर राज्य सरकार द्वारा कोई कार्य किया ही नहीं गया है और कोई मांग भी नहीं किया गया है, जिसके कारण राज्य को पहले से उपलब्ध राशि है उसको खर्च करना होगा। उसके बाद ही किसी प्रकार की नीतियां बनाई जाएंगी या अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। लेकिन इस पर किसी भी तरह का कोई कार्य राज्य सरकार द्वारा नहीं किया गया है जिसकी वजह से केंद्र सरकार ने अतिरिक्त अनुदान की कोई नीति नहीं बनाई है। बिजली आपूर्ति को पूर्ण करने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा जैसे कि सौर ऊर्जा का एक अलग महत्व है। इससे आमजन के जेब पर कम भार पड़ता है और पर्यावरण की दृष्टि से यह एक क्लीन एनर्जी की तरफ केंद्र सरकार द्वारा अच्छी पहल है। आने वाला जमाना वैकल्पिक ऊर्जा का ही होगा। इस बात को समझते हुए दीपक प्रकाश ने जो प्रयास किया उस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने राज्यसभा में उन्हें इस बात पर प्रश्न उठाने की अनुमति दी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.