most-of-the-police-personnel-are-suffering-from-blood-pressure-and-diabetes
most-of-the-police-personnel-are-suffering-from-blood-pressure-and-diabetes

रक्तचाप और मधुमेह से पीड़ित हैं पुलिस के अधिकतर जवान

रांची, 27 जून (हि.स.)। रांची के आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में रविवार को बरियातू थाना परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में बरियातू थाना की पुलिस, टाइगर के जवान, पीसीआर के जवान, आईआरबी और ट्रैफिक के जवानों की मेडिकल जांच की गई। इस दौरान अधिकांश पुलिस के जवान ब्लड प्रेशर और शुगर की समस्या से ग्रसित मिले, जबकि कुछ जवानों में हृदय संबंधित समस्याएं भी पायी गयी। स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल चिकित्सक डॉ मोहम्मद हुसैन ने बताया कि ज्यादातर लोगों में शुगर और ब्लड प्रेशर की समस्या मिली है। कई ऐसे पुलिस के जवान हैं जिन्हें हृदय संबंधी समस्या है। साथ ही न्यूरोलॉजी की समस्या भी सामने आई है। बीमारी की पकड़ पहले हो जाने पर सही समय पर लोगों का इलाज होगा, जिससे बीमारी बढ़ने की संभावना कम होगी। मौके पर बरियातू थाना के प्रभारी सपन महथा ने कहा कि आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने थाना परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस के कई जवानों ने स्वास्थ्य जांच करवाया। उन्होंने बताया कि पुलिस के जवानों को ड्यूटी करने के दौरान स्वास्थ्य पर ध्यान देने का भी समय नहीं रहता है। ऐसे में यह स्वास्थ्य जांच शिविर से जवानों को बहुत फायदा हुआ है। इस अवसर पर आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सेंटर हेड नवीन चंद्र ने कहा कि लोग स्वस्थ रहें, यही हमारा उद्देश्य है और इसी उद्देश्य के साथ बरियातू थाना परिसर में जवानों का स्वास्थ्य जांच किया गया। जवानों का बीपी, शुगर, ईसीजी, पल्स और बीएमआई की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच शिविर में आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सेंट्रल हेड नवीन चंद्रा, मार्केटिंग मैनेजर अंकुर चक्रवर्ती, चिकित्सक मोहम्मद हुसैन, शाहनवाज आलम, बरियातू थाना प्रभारी सपन महथा का योगदान रहा। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in