more-than-three-months-electricity-bill-defaulters-will-cut-connection
more-than-three-months-electricity-bill-defaulters-will-cut-connection

तीन माह से अधिक बिजली बिल बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

मेदिनीनगर, 19 मार्च (हि.स.)। हुसैनाबाद अनुमंडल के विद्युत सहायक अभियंता संजय कुमार व कनीय अभियंता प्रदीप कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जिन उपभोक्ताओं का तीन माह तक का बिजली बिल बकाया है उनका बिजली कनेक्शन काटकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कैंप लगाकर बकाया बिजली बिल जमा करवाया जा रहा है किंतु, कुछ ऐसे उपभोक्ता हैं जो बिजली का बिल रखकर बिजली उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार रुपये से अधिक वाले बकायेदारों की सूची के अनुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जो उपभोक्ता बकाये के बाद भी बिजली बिल नहीं जमा करते हैं, उनके विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई करने की योजना बनाई गई है। उन्होंने हैदरनगर, मोहम्मदगंज व हुसैनाबाद प्रखंड क्षेत्र के सभी बिजली बिल बकायेदारों को कैंप में आकर बिजली बिल का भुगतान करने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि जिनका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा, उनका बिजली बिल भुगतान के बाद ही दोबारा कनेक्शन जोड़ा जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in