modi39s-unique-gift-is-140-percent-subsidy-on-fertilizer
modi39s-unique-gift-is-140-percent-subsidy-on-fertilizer

मोदी का अनोखा तोहफा है खाद पर 140 प्रतिशत की सब्सिडी

रांची, 19 मई (हि. स.)। केंद्र सरकार की ओर से किसानों को खाद की खरीद पर सब्सिडी की बढ़ोतरी को रांची के सांसद संजय सेठ ने किसानों को दिया गया बेशकीमती तौहफा बताया है। सेठ ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय मूल्यों में बढ़ोतरी के बावजूद केंद्र सरकार ने पुराने दरों पर ही किसानों को खाद मुहैया कराने का ऐतिसाहिक निर्णय लिया। अब किसानों को डीएपी का एक बोरा खाद 2400 रुपए की जगह सिर्फ 1200 रुपये में मिल सकेगा। यह सब्सिडी 140 प्रतिशत की है। सेठ ने कहा कि भारत के अब तक के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब देशव्यापी संकट के बावजूद किसानों को इतनी बड़ी सब्सिडी खाद की खरीद पर दी गई है। उन्होंने कहा कि अब किसान धान की खेती की तैयारी में जुटे हैं। ऐसे में डीएपी पर दी गई इतनी बड़ी सब्सिडी किसानों के लिए बहुत बड़ा राहत का काम करेगी। इससे तीन दिन पूर्व प्रधानमंत्री किसानों के खाते में 2000 रुपये भेज चुके हैं और अब किसानों के खाद की खरीद में इतनी बड़ी सब्सिडी निश्चित रुप से कृषि जगत के लिए बड़ा तोहफा है और इसे पूरे देश भर की कृषि लाभ मिलेगा। किसानों की उपज बढ़ेगी और कम लागत पर उन्हें अधिक मुनाफा हो सकेगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in