modi39s-schemes-have-got-full-benefit-among-minority-society-babulal
modi39s-schemes-have-got-full-benefit-among-minority-society-babulal

अल्पसंख्यक समाज के बीच में मोदी की योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिला है: बाबूलाल

रांची, 06 फरवरी (हि. स.)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति की बैठक शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनवर हयात ने किया। बैठक में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी, प्रदेश प्रवक्ता मिस्फीका हसन, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष कमाल खान, मोर्चा के प्रदेश प्रभारी सोना खान आदि शामिल हुए। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के बीच में मोदी की योजनाओं का पूर्ण रूप से लाभ मिला है एवं अल्पसंख्यक समाज का विश्वास मोदी पर बढ़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अल्पसंख्यक समाज और उनके विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी जमाल सिद्दीकी ने मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक समाज बहुत भारी संख्या में भाजपा से जुड़ रहा है और उनका जो विश्वास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उस वक्त ज्यादा गया जब उन्होंने तीन तलाक जैसी कुप्रथा को दरकिनार कर मुस्लिम महिलाओं के लिए सुखी जीवन जीने के लिए राह बनाई। उन्होंने राजनीति करने वाले हर एक कार्यकर्ता को चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। पूरी लगन और ईमानदारी से अपने दायित्व का निर्वाह करना चाहिए। इस दौरान हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा के मजार पर हाजी जमाल सिद्दीकी ने चादर पोशी की और देश के अमन चैन खुशहाली आपसी भाईचारा की दुआएं मांगी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बाबा की मजार पर सभी धर्म के लोग चादर चढ़ाते हैं और अपनी मन्नतें को पूरा होने पर बाबा की दरगाह में नजर आने अकीदत पेश करते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in