सीसीएल के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र में तैयार होगा मॉडल नर्सरी : एसडीओ

model-nursery-will-be-ready-in-krishi-vigyan-kendra-with-the-help-of-ccl-sdo
model-nursery-will-be-ready-in-krishi-vigyan-kendra-with-the-help-of-ccl-sdo

रामगढ़, 15 जून (हि.स.)। जिले के मांडू प्रखंड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में जल्द ही मॉडल नर्सरी तैयार हो जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मंगलवार को एसडीओ कीर्ति श्री ने कृषि वैज्ञानिकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। उन्होंने कहा कि रामगढ़ जिले के किसानों को और समृद्ध बनाने के लिए मॉडल नर्सरी तैयार करना बेहद जरूरी है। इस नर्सरी में किसानों को फलदार वृक्ष और उन्नत किस्मों के पौधे उपलब्ध होंगे। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि रामगढ़ जिले में गुणवत्ता युक्त फलदार पौधों तथा बेमौसमी सब्जियों के पौधे तैयार करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र में मॉडल नर्सरी बनाने का निर्णय लिया गया है। कृषि विज्ञान केंद्र मांडू के प्रभारी डॉ दुष्यंत राघव से मॉडल नर्सरी के निर्माण हेतु आवश्यक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने जीएम सीसीएल कुज्जू को सीएसआर के तहत कृषि विज्ञान केंद्र में मॉडल नर्सरी का निर्माण हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मांडू सीओ और बीडीओ को कृषि विज्ञान केंद्र में मॉडल नर्सरी के निर्माण हेतु विशेष योजना का निर्माण करने एवं योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in