Millions of rupees railway overhead wire recovered
झारखंड
लाखों रुपए के रेलवे ओवरहेड तार बरामद
कोडरमा, 10 जनवरी (हि. स.)। बोकारो जिले के गोमिया से भारी मात्रा में चुराए गए रेलवे के ओवरहेड तार को झुमरीतिलैया से बरामद किया गया है। आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट के निर्देश पर आरपीएफ कोडरमा,आरपीएफ बरकाकाना, आरपीएफ हजारीबाग टाउन एवं आरपीएफ हजारीबाग रोड पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला रोड में संचालित नीलम मेटल्स नामक दुकान से लाखों रुपए के ओवरहेड तार बरामद किया है। आरपीएफ कोडरमा थाना प्रभारी जवाहर लाल ने रविवार को बताया कि सीनियर कमांडेंट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बीते 31 दिसंबर को गोमिया से लाखों रुपए के रेलवे के ओवरहेड तार की चोरी की गई थी। हिंदुस्थान समाचार/ संजीव-hindusthansamachar.in