millions-lost-in-basic-school-fire-efforts-to-extinguish-the-fire-continue
millions-lost-in-basic-school-fire-efforts-to-extinguish-the-fire-continue

बेसिक स्कूल में लगी आग में लाखों का नुकसान, आग बुझाने का प्रयास जारी

30/04/2021 दुमका, 30 अप्रैल (हि.स.)। जिले के रसिकपुर बेसिक स्कूल में लगी आग में लाखों रुपये की सरकारी संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। करीब पांच लाख की पाठ्य पुस्तकें एवं प्रयोगशाला में इस्तेमाल को प्रायोगिक टूल्स जलकर नष्ट हो गए। हालांकि, आग बुझाने की कवायद शुक्रवार सुबह तक जारी रही। अग्निशमन के चार वाहन आग को बुझाने के प्रयास लगे रहे। बताया गया है कि आग में बच्चों की पाठ्य पुस्तकें, प्रायोगिक टूल्स, बेशकीमती कहानियों के किताब जलकर नष्ट हो गई। शहर के बीचों-बीच नगर थाना क्षेत्र के टिन बाजार-रेलवे स्टेशन मुख्य पथ पर बेसिक स्कूल, रसिकपुर स्थित एक बंद पड़े एक कमरे में आग लगी। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर बारी-बारी से अग्निशमन वाहन आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटे रहे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। आग बच्चों के किताबों से भरी एक कमरे में लगी है। आग पर दूसरे दिन भी काबू पाया जा रहा है। विद्यालय प्राचार्या एलिन मरांडी ने बताया कि करीब पांच लाख का सामान जलकर नष्ट हो गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/चंद्र

Related Stories

No stories found.