हड़ताल से मनरेगा मजदूर परेशान,राज्य सरकार बेपरवाह :भाजपा
हड़ताल से मनरेगा मजदूर परेशान,राज्य सरकार बेपरवाह :भाजपा

हड़ताल से मनरेगा मजदूर परेशान,राज्य सरकार बेपरवाह :भाजपा

रांची, 01 अगस्त ( हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अमित कुमार ने मनरेगा मजदूरों की परेशानियों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड राज्य कई संकटों से गुजर रहा है जहां एक ओर कोरोना धीरे-धीरे विकराल महामारी का रूप लेते जा रही है दूूूसरी ओर पूरे राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है वहीं अब मनरेगा कर्मी हड़ताल पर चले गए । कुमार ने शनिवार को कहा कि पूरे राज्य में जहां 5लाख मनरेगा कर्मी काम कर रहे थे आज यह संख्या घटकर दो लाख के आसपास हो गई है। सबसे ज्यादा चिंता प्रवासी मजदूरों को लेकर है।मनरेगा योजना हो या प्रधानमंत्री आवास योजना हो इस तरह की अनेक योजना जिसका लाभ हम प्रवासी मजदूर को भी दे सकते और आसानी से उनको रोजगार से जोड़ा भी जा सकता है लेकिन आज झारखंड सरकार के इस अड़ियल रवैया के चलते ना हम मनरेगा कर्मियों का हड़ताल समाप्त करने की दिशा में कोई पहल कर रहे हैं और ना ही प्रवासी मजदूरों के बारे में कुछ सोचने की स्थिति में है । जिस तरह से आज सरकार इन मजदूरों के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए हैं उसे हम कह सकते हैं कि ऊपर बैठे बड़े अधिकारी या ब्लॉक में बैठे अधिकारी इन मजदूरों के बारे मेंउदासीन रवैया अपना रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री से मजदूरों के हित में सीधा-सीधा हस्तक्षेप करने की मांग करती है। मुख्यमंत्री से आग्रह है कि इन गरीब मजदूरों को इस कठिन समय में रोजी रोटी की किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न ना हो और भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री से आग्रह करती है कि इन मनरेगा कर्मियों को बुलाकर उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें। आज हमारे यहां जहां से लाखों प्रवासी मजदूर झारखंड में आए हैं या पहले से हमारे यहां काम कर रहे मजदूरों को इस तरह की योजना से सीधे जोड़ा जाए कि उनकेएवं उनके परिवार को किसी तरह की आर्थिक परेशानी का सामना ना करना पड़े। भारतीय जनता पार्टी उन मजदूरों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और यदि सरकार इस दिशा में पहल नहीं करती है तो भारतीय जनता पार्टी उन मजदूरों के हित के लिए किसी भी तरह का आंदोलन करने को बाध्य होगी। हिंदुस्थान समाचार /विनय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in