many-religious-rituals-performed-in-hanumat-pran-pratishtha-sah-mahayagya
many-religious-rituals-performed-in-hanumat-pran-pratishtha-sah-mahayagya

हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह महायज्ञ में हुए कई धार्मिक अनुष्ठान

18/04/2021 रामगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के पतरातु प्रखंड अंतर्गत लबगा गांव में चल रहे श्री हनुमत प्राण-प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय महायज्ञ के दूसरे दिन रविवार को कई धार्मिक अनुष्ठान किए गए। यज्ञाचार्य शशि मिश्रा की देख-रेख में वेदी आहवान पूजन, अन्नाधिवास, फलाधिवास, शम्याधिवास व प्राण-प्रतिष्ठा आदि अनुष्ठान संपन्न कराए गए। जल यात्रा के साथ महायज्ञ का शंखनाद हुआ था। तीन दिवसीय महायज्ञ में यज्ञाचार्य शशि मिश्रा व पुराहित विकास पाठक, अमरेंद्र पांडेय, राजू पाठक, अभिषेक मिश्रा द्वारा विभिन्न अनुष्ठान कराए जा रहे हैं। पूजा के दौरान आराध्य देवी-देवताओं के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। महायज्ञ को ले 24 घंटे के अखंड-हरिकीर्तन का भी आयोजन हुआ। महायज्ञ के दौरान यज्ञ मंडप की परिक्रमा को ले भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यज्ञ समिति ने बताया कि सोमवार को अभिषेक, हवन, आरती व भडारे के साथ तीन दिवसीय महायज्ञ का समापन होगा। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in