अवैध महुआ गोदाम में छापेमारी, छह ड्राम जावा महुआ जब्त ।
अवैध महुआ गोदाम में छापेमारी, छह ड्राम जावा महुआ जब्त ।

अवैध महुआ गोदाम में छापेमारी, छह ड्राम जावा महुआ जब्त ।

धनबाद , 07 जुलाई (हि.स.) । जिले के तेतुलमारी थाना अंतर्गत तिलाटांड गांव में लंबे अरसे से चल रहे अवैध महुआ गोदाम में मंगलवार को धनबाद उत्पाद विभाग व पुलिस के संयुक्त दिशा निर्देश पर छापेमारी की गयी। छापेमारी के दौरान 6 ड्राम और करीब 80 गैलन जावा महुआ जब्त कर उसे नष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस को आते देख सभी अवैध शराब संचालक मौके से फरार हो गए। जिस कारण किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। छापेमारी से क्षेत्र के अन्य अवैध शराब संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। जानकार सूत्रों के अनुसार तिलाटांड में महुआ शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है । समय-समय पर उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस के द्वारा कर्रवाई की जाती है। लेकिन इसका असर कुछ ही दिन देखने को मिल पाता है। करीब पांच माह पूर्व भी उक्त जगह पर तेतुलमारी पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई थी । खानापूर्ति के लिए कुछ दिन ब्यवसाय बंद रहता है और फिर से यह अवैध धंधा फलने फूलने लगता है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in