magardaha-river-swells-as-temperature-rises-population-of-thousands-gathered-in-water-jugaad
magardaha-river-swells-as-temperature-rises-population-of-thousands-gathered-in-water-jugaad

तापमान बढ़ते ही सूख गई मगरदाहा नदी, पानी की जुगाड़ में जुटी हजारों की आबादी

26/04/2021 रामगढ़, 26 अप्रैल (हि.स.)। एक तरफ महामारी, दूसरी तरफ बढ़ती गर्मी ने आम लोगों का जीना दूभर कर दिया है। तापमान जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे वैसे लोगों के हलक भी सूख रहे हैं। जिले के अरगड्डा कोलियरी क्षेत्र में मगरदाहा नदी सूख चुकी है। अब इस इलाके की हजारों की आबादी पानी की जुगाड़ में जुट गई है। नदी से कई गांव के लोग ना सिर्फ पटवन बल्कि नहाने और पीने तक का पानी भी ले जाते थे। अब उन्हें पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है। नदी का पानी सूखते ही जब इंसानों को कठिनाई होने लगी, तो मवेशियों को हो रही परेशानी को बयां नहीं किया जा सकता है। छोटकीटोंगी गांव निवासी शत्रुध्न बेदिया ने कहा कि मगरदाहा नदी में प्रतिदिन सैकड़ों लोग स्नान करते थे। अब इतनी बड़ी आबादी वाले गांवों में पानी की किल्लत लोगों का संकट बढ़ा रही है। चपरी निवासी शिवदेव बेदिया के अनुसार यह नदी बुमरी, चपरी, कंजगी, ठाकुर गोड़ा, चुंबा, छोटकीटोंगी, बुधबाजार होते हुए अरगड्डा के पोखरिया में जाकर मिल जाती हैं। इस नदी के सूख जाने से खेतिहर भूमि की सिंचाई प्रभावित हो गई है। अरगड्डा निवासी दीपक उरांव कहते हैं कि मंगरदाहा नदी अरगड्डा के काफी पास है। यहां के दर्जनों ग्रामीण नदी के पानी का उपयोग करते थे। इस क्षेत्र में 60 से 70 घर के परिवार पूरी तरह प्रभावित होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in