लोहरदगा में PLFI के दो उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिस्टल-कट्टा समेत 315 कारतूस बरामद

Jharkhand News: पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति रांची जिला के चांन्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा का निवासी है, जिसका नाम सुरेश है।
लोहरदगा में PLFI के दो उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
लोहरदगा में PLFI के दो उग्रवादी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

लोहरदगा, एजेंसी। पुलिस ने पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि पीएलएफआई के नाम पर की गई पोस्टरबाजी

पुलिस कप्तान आर रामकुमार ने इस संबंध में बताया कि पिछले दिनों कुडू थाना क्षेत्र के मकान्दू स्थित क्रशर प्लांट में पीएलएफआई के नाम पर पोस्टरबाजी की गई थी और संबंधित क्रशर मालिक से लेवी की मांग की गई थी। इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी लेवी को लेकर लोगों को फोन किए जा रहे थे। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और इसके लिए एक टीम थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाया।

आरोपियों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और 315 कारतूस किए गए बरामद

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। एक व्यक्ति रांची जिला के चांन्हो थाना क्षेत्र के बलसोकरा का निवासी है, जिसका नाम सुरेश है।  जबकि दूसरा व्यक्ति लातेहार जिला के चंदवा थाना क्षेत्र के मड़मा गांव का निवासी है, जिसका नाम मुन्ना है. इन दोनों के पास से एक पिस्टल, एक कट्टा और 315 का कारतूस बरामद किया गया है.

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in