lohardaga-laborer-dies-in-brick-kiln-of-bengal-dead-body-did-not-even-reach-village
lohardaga-laborer-dies-in-brick-kiln-of-bengal-dead-body-did-not-even-reach-village

ल़ोहरदगा के मजदूर की बंगाल के ईंट भट्ठे में मौत, शव भी नहीं पहुंचा गांव

लोहरदगा, 29 मई (हि.स.)। बंगाल के नदिया जिला के खपरापोता मे किस्को थाना क्षेत्र के फटया टोली निवासी कार्तिक उराँव की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार फटया टोली निवासी कार्तिक उराँव बंगाल के नदिया जिला के खपरापोता में कोयला ढोने का काम करता था जिसकी मौत बुधवार को हो गई।.उसके साथियों ने मौत की सूचना परिजनों को दी, लेकिन आर्थिक तंगी झेल रहे कोई भी परिजन शव लेने नहीं पहुंच पाए। मजबूरन साथी मजदूरों ने ही वहीं युवक की अंतिम संस्कार कर दिया। बताया गया कि वह मजदूर युवक किस्को प्रखंड क्षेत्र के नवाडीह पंचायत अंतर्गत फटेया टोली निवासी स्वर्गीय दयाल उरांव के 20 वर्षीय पुत्र कार्तिक उरांव था। साथी मजदूरों ने दूरभाष पर बताया कि उसकी मौत इलाज के अभाव में हो गया है। परिजनों ने बताया कि कार्तिक 6 माह पहले ही गांव के अन्य मजदूरों संग बंगाल काम करने गया था। वह एक ईंट भट्ठे में काम करता था। बीते 26 मई को काम के दौरान ही अचानक कार्तिक की तबियत बिगड़ गई इसके बाद दूसरे दिन इलाज के अभाव में मौत हो गई, जिसके बाद मामले की जानकारी परिजन को दी गई। इधर मृतक कार्तिक उरांव के शव को अपने गांव फटेया टोली लाने के लिए पैसे का अभाव होने के वजह से कार्तिक के साथ बंगाल काम करने गए अन्य मजदूरों ने बंगाल ईंट भट्टा में ही अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनो के अनुसार कार्तिक घर में अकेला कमाने वाला सदस्य था। मुआवजे के संदर्भ में किस्को बीडीओ से बात किए जाने पर उन्होंने कहा कि मृतक मजदूर का मृत्यु प्रमाण पत्र के साथ प्रखंड कार्यालय में आवेदन जमा करें। जांच पड़ताल कर उचित मुआवजा दिया जाएगा.। हिन्दुस्थान समाचार / गोपी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in