landslide-occurred-in-giridih39s-ccl-area
landslide-occurred-in-giridih39s-ccl-area

गिरिडीह के सीसीएल क्षेत्र हुआ भू-धंसान

गिरिडीह, 17 जून (हि.स.)। गिरिडीह के बनियाडीह में सीसीएल क्षेत्र में पानी टंकी से सटे इलाके में एक बार फिर गुरुवार को भू-धंसान की घटना हुई है। इस घटना में सीसीएल की जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया है। घटना के बाद क्षेत्र के लोग सहमे हुए हैं। इस संबध में स्थानीय लोगों का कहना है कि अब पानी टंकी के जमींदोज होने का भी खतरा बढ़ गया है। लोगों ने बताया कि में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के बीच गुरुवार की दोपहर अचानक तेज आवाज के साथ भू-धंसान की घटना हुई। आवाज सुनकर कई लोग मौके पर पहुंचे तो देखा जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया है। जानकारो का कहना है कि जिस स्थान पर जमीन धंसने की घटना हुई है, उस इलाके में कोयला का अवैध खनन वर्षों से चलता आ रहा है। इस अवैध खनन के कारण सीसीएल के अस्पताल और आसपास के क्वार्टर में दरार भी आ चुकी है। लोगों ने कहा कि कोयला के अवैध खनन के कारण पानी टंकी और अस्पताल के जमींदोज होने का खतरा बढ़ गया हैा लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं है। इसे लेकर कई बार संवंधित लोगों से शिकायत भी की गई है। इसके अलावा अवैध कोयला खदान में जमीन के नीचे आग भी लगी है।बारिश के समय इस क्षेत्र से धुआं उठता भी दिखाई पड़ता है। हिन्दुस्थान समाचार /कमलनयन

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in