lack-of-personnel-in-the-materials-management-department-of-rajmahal-project-of-ecl
lack-of-personnel-in-the-materials-management-department-of-rajmahal-project-of-ecl

ईसीएल के राजमहल परियोजना के सामग्री प्रबंधन विभाग में कर्मियों की भारी कमी

गोड्डा, 25 फरवरी (हि.स.)। जिले में कार्यरत ईस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) की राजमहल परियोजना का क्षेत्रीय सामग्री प्रबंधन विभाग इन दिनों मैन पावर की भारी कमी का सामना कर रहा है। कर्मियों की कमी के कारण परियोजना के कई कार्य बाधित हो रहे हैं। साथ ही मैन मशीन से जुड़ी कई परेशानियां परियोजना को झेलनी पड़ रही हैं। उल्लेखनीय है कि परियोजना का हृदय माने जाने वाले इस विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पूर्व में आठ-आठ कर्मचारी कार्यरत रहते थे, जबकि इन दिनों महज दो क्लर्क एवं जनरल मजदूर ग्रेड के कुछ कर्मियों के भरोसे सारा कामकाज चलाया जा रहा है। सामग्री प्रबंधन विभाग के जरिए ही पूरे परियोजना को डीजल इंधन सहित मशीनों के कलपुर्जे उपलब्ध कराए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं होने के कारण कई विभागों के अभियंताओं को सही समय पर सामग्री के उपलब्ध नहीं करा पाने से मशीनों में विसंगतियां बढ़ने का शिकायत बना रहता है। साथ ही जरूरत के सामान के अभाव में अन्य कलपुर्जे भी खराब होने से परेशानियां और भी बढ़ती जाती हैं। इसके अलावा विभाग से जुड़े कई वेंडर के कार्य भी समय पर नहीं हो रहे हैं और विभाग के कर्मचारी मनमानी पूर्ण तरीके से कार्य में लगे हुए हैं। बताया गया है कि नए सामग्री महाप्रबंधक के आने के बाद अधिकारियों को गुमराह कर विभाग में कार्यरत कर्मचारी बिना चढ़ावे के कार्य करना नहीं चाहते। इस संबंध में जब विभाग के मुख्य प्रबंधक रवि कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जल्द ही कर्मचारियों की कमी दूर की जाएगी और किसी भी प्रकार के गलत कार्य में लगे कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in