labor-leader-celebrated-death-anniversary-of-late-krishna-murari-pandey
labor-leader-celebrated-death-anniversary-of-late-krishna-murari-pandey

मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की मनाई गई पुण्यतिथि

बोकारो, 13 मई (हि.स.)। गिरीडीह के पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय के बेरमो आवासीय कार्यालय फुसरो में मजदूर नेता स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय की पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाई गई। सर्वप्रथम स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय के प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि स्वर्गीय कृष्ण मुरारी पांडेय ने अपने सुख-सुविधा त्यागकर केवल समाज के दबे-कुचले लोगों का उपर उठाने के लिए संर्घष किए। उन्होंने सीसीएल की नौकरी से इस्तीफा देकर समाज और मजदूरहित में अतिंम समय तक कार्य किये, जिसके कारण आज समाज के हर तपके के बीच लोकप्रिय है। उनकी विचारधारा और आर्दशों की समाज में स्थापित करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पांडेय अपने लिए पूरी जिदंगी नही जिए, बल्कि दुसरो के लिए ही संर्घष करते रहे। पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बिन्देष्वरी दूबे के साथ कंधा से कंधा मिलाकर मजदूरों का काम करते रहे। बोकारो जिला अध्यक्ष भरत यादव ने कहा कि जात-पात, धर्म-संप्रदाय से उपर उठकर बिना भेद-भाव के स्वर्गीय पांडे ने लोगों की सेवा की। इस मौके पर रविंद्र कुमार मिश्रा, तारकेश्वर महतो, दिनेश पाण्डेय, भाई प्रमोद सिंह, जितेन्द्र दूबे, विपुल पांडे, मृत्युंजय पांडे, दिनेश सिंह, जितेंद्र सिंह, मनोज कुमार मीडिया प्रभारी, सुमित सिंह, रोहित मितल, रमेश स्वर्णकार, तरुण चक्रवर्ती, छोटू रवानी आदि लोग मौजुद थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in