kovid-19-care-center-with-20-oxygen-beds-to-be-built-at-topa-high-school-in-collaboration-with-ccl
kovid-19-care-center-with-20-oxygen-beds-to-be-built-at-topa-high-school-in-collaboration-with-ccl

सीसीएल के सहयोग से तोपा हाई स्कूल में बनेगा 20 ऑक्सीजन बेड का कोविड-19 केयर सेंटर

15/05/2021 रामगढ़, 15 मई (हि.स.)। झारखंड सरकार द्वारा बनाए गए कोविड सर्किट में रामगढ़ जिला भी शामिल है। इस सर्किट की वजह से जिले में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बेड की संख्या में लगातार इजाफा किया जा रहा है। डीसी संदीप सिंह द्वारा सीसीएल के साथ कोऑर्डिनेटर कर ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने की कवायद की जा रही है। इसी क्रम में तोपा परियोजना क्षेत्र में सीसीएल के सहयोग से ऑक्सीजन बेड सुविधा के साथ एक अस्पताल खोला जा रहा है। सीसीएल कुजू प्रबंधन द्वारा श्रमिक प्लस 2 उच्च विद्यालय तोपा मे मरीजों के बेहतर उपचार व व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 20 ऑक्सीजन बेड का कोविड केयर सेंटर खोलने की तैयारी जोरों पर है। कुजू प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा सीसीएल कर्मियों समेत क्षेत्रवासियों के लिए सीसीएल कोविड़ केयर सेंटर खुलना वरदान साबित हो सकता है। डीसी संदीप सिंह ने बताया कि 3 दिन पहले ही छावनी परिषद क्षेत्र में 30 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर मरीजों के लिए खोला गया है। जिले में कोरोना के मरीजों को चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन का एकमात्र उद्देश्य है कि ऑक्सीजन की कमी की वजह से किसी मरीज की मौत ना हो। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in