Kotwali Police Stationer Shailesh and Sukhdev Nagar Police Stationer Mamta
Kotwali Police Stationer Shailesh and Sukhdev Nagar Police Stationer Mamta

कोतवाली थानेदार शैलेश और सुखदेव नगर थानेदार बनी ममता

रांची, 09 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के काफिले पर हमले मामले में कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार और सुखदेवनगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी को हटाए जाने के बाद नए पदाधिकारियों की पोस्टिंग हुई है। कोतवाली थाना में इंस्पेक्टर शैलेश कुमार प्रसाद व सुखदेवनगर थाना में ममता कुमारी को नया जिम्मा सौंपा गया है। दोनों पदाधिकारियों ने शनिवार को अपना पदभार संभाला है। शैलेश कुमार डोरंडा थाना में पदस्थापित थे। अब डोरंडा थाना के नए थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह बनाए गए। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के काफिले के गुजरने के दौरान सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप सुखदेव नगर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी और कोतवाली थाना प्रभारी बृज कुमार को थाना प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। दोनों को लाइन क्लोज कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्णय लिया गया है। विभागीय कार्रवाई के दौरान दोषी पाए जाने पर आगे की कार्रवाई होगी। दोनों थाना प्रभारी को हटाने से संबंधित आदेश शुक्रवार की देर रात एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने जारी कर दिया है। दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई ट्रैफिक एसपी के जांच रिपोर्ट के आधार पर की गयी है। ट्रैफिक एसपी ने जांच के दौरान पाया कि मुख्यमंत्री के काफिले के लिए प्रोटोकॉल निर्धारित है। प्रोटोकॉल के तहत मार्ग में पड़ने वाले थाना प्रभारी की जिम्मेवारी है वे मानक के दृष्टिकोण से प्रोटोकॉल के तहत काम करेंगे। लेकिन घटना के दिन रोजाना की भीड़ की आड़ में घटना को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया था। दोनों ने पुलिस हस्तक नियम का भी उल्लंघन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in