कोयलांचल में गुरूवार की शाम पांच बजे तक मिले 20 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि।
झारखंड
कोयलांचल में गुरूवार की शाम पांच बजे तक मिले 20 कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि।
धनबाद, 23 जुलाई (हि.स.) । धनबाद में कोरोना का कहर दिख रहा है । पूरे कोयलांचल में गुरूवार की शाम पांच बजे तक मिले 20 कोरोना संक्रमित, बाघमारा में पांच, झरिया में चार, निरसा में दो और तोपचांची व बलियापुर में एक एक संक्रमित पाए गए। धनबाद स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि, सभी को कोविड-19 केद्रींय अस्पताल लाने की व्यवस्था की जा रही है। धनबाद शहर के बैंक मोड़ में आठ, हाउसिंग कॉलोनी में तीन, अशर्फी अस्पताल में दो, धनबाद में दो और गांधीनगर, बेकारबांध, जैसी मल्लिक रोड, हिरापुर व सरायढेला में एक एक मरीज मिले है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती /सबा एकबाल-hindusthansamachar.in