कारगिल शहीद स्मारक  पार्क में  मनाया गया कारगिल विजय दिवस
कारगिल शहीद स्मारक पार्क में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

कारगिल शहीद स्मारक पार्क में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

मेदिनीनगर, 27 जुलाई (हि.स.)। कारगिल शहीद स्मारक पार्क पोलपोल में सोमवार को पूर्व सैनिकों द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वन्दे मातरम् गान गा कर एवं कारगिल शहीद युगम्बर दीक्षित एवं शहीद हवलदार प्रबोध महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित की गई। मौके पर पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला ने कहा कि हम आज के दिन शहीदों के पराक्रम और अदम्य साहस के साथ लड़ते हुए जिन वीरों ने प्राणों की आहुति दी है उन्हें हम सच्ची श्रद्धाजंलि देते हैं। हमें उन शहीदों से देश की रक्षा का सबक लेना चाहिए। साथ ही संपूर्ण देश वासियों को कारगिल विजय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बहुत बहुत बधाई। मौके पर कर्नल संजय अखौरी ने शहीदों को शत् शत् नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। तथा शहीदों को युवाओं के लिए प्रेरणा का बताया। युवा समाजसेवी सह शिक्षक धीरज कुमार मिश्रा ने कहा कि आज का दिन हमें याद दिलाता है कि जो हमारे देश से टकराएगा वह चूर चूर हो जाएगा। इस पावन अवसर पर उन सभी शहीद जवानों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर भी दुश्मनों के मंसूबो को विफल कर दिया । कार्यक्रम में भारत माता की जय, शहीद युगम्बर दिक्षित अमर रहें, शहीद हवलदार प्रबोध महतो अमर रहें वन्दे मातरम् के गगनभेदी नारों से पुरा परिसर गुंजायमान हो उठा। मौके पर कर्नल संजय अखौरी, पूर्व सैनिक बृजेश कुमार शुक्ला, समाज सेवी सह शिक्षक धीरज मिश्रा, ओम पाल, अरविन्द सोनी, सलित सिंह आदि लोग उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in