kamdara39s-community-health-center-devoid-of-doctors
kamdara39s-community-health-center-devoid-of-doctors

चिकित्सक विहीन हुआ कामडारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

गुमला, 21 मई ( हि.स.) । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.तारिक अनवर के कोरोना पॉजिटिव हो जाने के बाद कामडारा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अब चिकित्सक विहीन हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच से लेकर वैक्सीनेशन का कार्य बुरी तरह प्रभावित होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। केंद्र में एक आयुष चिकित्सक डॉ. परेश बेदिया हैं लेकिन हैरानी की बात यह है कि कामडारा के स्टेडियम भवन को कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है । यहां आठ बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड होंगे और जिला से कोविड केयर सेंटर में डॉ. परेश बेदिया नोडल चिकित्सक होंगे, जबकि नोडल व्यक्ति एम्बुलेंस व्यवस्थापक के रूप में सव्यसाची कर्मकार होंगे। वैसे तो पूर्व से ही स्टेडियम भवन को कोविड केयर सेंटर का रूप दिया गया है । मगर यहां पहले से कोई भी चिकित्सक प्रतिनियुक्त नहीं है और ना ही वर्तमान में यहां कोई मरीज है। सीएचसी में मात्र छह नर्स अभी काम कर रही है । चिकित्सक के घोर अभाव में सीएचसी के कर्मी काफी परेशानी के साथ काम करने को विवश हैं । एक महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति पालकोट से कामडारा की गयी थी पर एक माह बीत जाने के बाद भी यहां ज्वाईन नहीं की है । कोरोना वायरस के इस बढ़ते संक्रमण और प्रतिदिन नये नये कार्यों के साथ सीएचसी के कर्मी काफी हलकान हैं । हिन्दुस्थान समाचार / वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in