judge-reached-nirsa-to-identify-children-orphaned-by-corona
judge-reached-nirsa-to-identify-children-orphaned-by-corona

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों की पहचान के लिए निरसा पहुंचे न्यायाधीश

धनबाद, 10 जून (हि.स.)। कोरोना वायरस ने जिन बच्चों के सिर से उनके माता-पिता को साया छीन लिया, वैसे बच्चे अब अनाथ नहीं रहेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकार उनके उत्थान, पालन पोषण और देखरेख की सारी व्यवस्था कराएगा। उक्त बातें गुरुवार को डालसा के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने निरसा में बच्चों के पहचान एवं उनके सत्यापन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 30 मई को झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार ने पूरे झारखंड में कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों को सभी सरकारी सहायता दिलवाने के लिए एक प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इसी योजना के तहत डालसा के पैरा लीगल वालंटियर सभी शहर, गांव व पंचायतों में ऐसे बच्चों की पहचान करने जुटे हैं, जिनके माता-पिता की मौत कोरोना के कारण हो गई है। इस क्रम में पहचान एवं उन बच्चों के सत्यापन के लिए न्यायाधीश खुद निरसा ब्लॉक पहुंचे और निरसा ब्लॉक के श्यामपुर में तीन एवं भागा बांध पंचायत में एक सात माह के बच्चे का सत्यापन किया। इस दौरान न्यायाधीश ने बताया कि योजना के तहत 24 मार्च, 2020 से कोविड-19 के प्रकोप से जिन बच्चों ने अपने अभिभावक अथवा माता-पिता को खो दिया है या जिनके पिता या माता कोई भी जिनके ऊपर इनके लालन-पालन की जिम्मेदारी थी एवं वही एक मात्र घर का आर्थिक उपार्जक थे जिन्हें खो दिया है या उनके वैसे अभिभावक जो इस शहर से दूर रहते हो और उस बच्चे को रखने में असमर्थता जताते हैं तो वैसे बच्चों को चिन्हित कर जिला प्रशासन की मदद से सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस मौके पर बीडीओ विकास कुमार राय, डालसा सहायक मनोज कुमार, सौरव सरकार, अनुराग, पारा लीगल वोलेंटियर पंकज वर्मा, हेमराज चौहान, राजेश कुमार सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/राहुल कुमार झा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in