मधुपुर विस उपचुनाव के लिए झामुमो ने बनाई रणनीति

jmm-formulated-strategy-for-madhupur-vis-by-election
jmm-formulated-strategy-for-madhupur-vis-by-election

रांची, 03 अप्रैल (हि.स.)। राज्य के मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) केंद्रीय कार्यकारी समिति की बैठक पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास में हुई। बैठक में मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान हेमंत सोरेन ने झामुमो विधायकों की बातों को गंभीरता से सुना। मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने विधायकों को कई जिम्मेदारियां सौंपा। साथ ही कई दिशा-निर्देश भी दिए। बैठक में मुख्य रूप से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री चंपई सोरेन, विधायक मथुरा महतो और विनोद पांडेय आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in