jharkhand39s-wrestler-daughter-chanchla-selected-in-sub-junior-world-wrestling-championship
jharkhand39s-wrestler-daughter-chanchla-selected-in-sub-junior-world-wrestling-championship

सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में हुआ झारखंड की रेसलर बेटी चंचला का चयन

रांची, 21 जून (हि. स.)। रांची के ओरमांझी की चंचला कुमारी का चयन सब जूनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है। वह 40 किलोग्राम वर्ग में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस चैंपियनशिप का आयोजन हंगरी के बुडापेस्ट में आगामी 19 से 25 जुलाई 2021 तक हो रहा है। चंचला कुमारी ने यह स्थान नई दिल्ली में आयोजित सलेक्शन ट्रायल में प्रथम स्थान प्राप्त कर हासिल की है। विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए राज्य की ओर से पहली बार किसी पहलवान का चयन हुआ है। चंचला के चयन पर सब लोग उसे बधाई दे रहे हैं। झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) में चंचला कुमारी (14) प्रथम बैच की खिलाड़ी है। जेएसएसपीएस में कुश्ती की शुरुआत करने वाली चंचला कुमारी ने झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष भोला सिंह से कुश्ती के गुर सीखी। एनआईएस कुश्ती कोच बबूल कुमार कुश्ती के कई दांव सिखायें। चंचला इससे पहले भी वह विभिन्न राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर राज्य सहित अपने माता-पिता का नाम रौशन कर चुकी है। सीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय रंजन ने जेएसएसपीएस कैडेट चंचला कुमारी को बधाई देते हुए अपना स्वर्णिम प्रदर्शन जारी रखने की बात कही। उल्लेखनीय है कि रांची के खेलगांव स्थित जेएसएसपीएस की शुरुआत जुलाई 2016 में हुई थी। इसमें चयनित बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच द्वारा प्रशिक्षण एवं विश्वस्तरीय सुविधा उपलब्ध करायी जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in