Jharkhand Union of Journalists demanded the arrest of the killers of journalist Anil Mishra's son soon
Jharkhand Union of Journalists demanded the arrest of the killers of journalist Anil Mishra's son soon

झारखंड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने की पत्रकार अनिल मिश्रा के पुत्र के हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग

रांची, 07 जनवरी (हि.स.)। झारखण्ड यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट ने खूंटी ज़िले के वरिष्ठ और हर दिलअज़ीज पत्रकार अनिल मिश्रा के बेटे की बेरहमी से हत्या की कड़ी निंदा की है। एसोसिएशन ने हत्यारों की जल्द गिरफ़्तारी और कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग डीजीपी और मुख्यमंत्री से की है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत गुप्ता ने इस घटना से चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मसले को वे राष्ट्रीय स्तर पर उठाएंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में पत्रकारों और उनके परिजनों पर हमला अत्यंत चिंताजनक है। यूनियन के महासचिव शिव कुमार अग्रवाल ने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा क़ानून लागू करना जरूरी है, उन्होंने हत्यारों को फास्टट्रैक कोर्ट के माध्यम से फांसी की सजा दिलवाने की मांग की। साथ ही साथ परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की भी मांग सरकार से की है। वहीं जेयूजे राँची महानगर के अध्यक्ष जावेद अख्तर ने कहा कि अगर जल्द ही हत्यारों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो बाध्य हो कर संगठन को आंदोलन पर उतरना पड़ेगा। डीजीपी से जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग उन्होंने की है। इस घटना की कड़ी निंदा करने वालों में एनयूजे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रजत कुमार गुप्ता, जेयूजे के प्रदेश महासचिव शिवकुमार अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद प्रताप, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, अभिषेक सिन्हा, अखिलेश सिंह, प्रताप सिंह, रंगनाथ चौबे, केदार महतो, गोविंद गोप, संदीप मिश्रा, मनोज मिश्रा, केशव भगत, प्रदीप महतो, उदय चौहान, हेमंत झा, विनय वर्मा सहित अन्य पत्रकार शामिल हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in