jharkhand-police-is-continuously-running-campaign-against-plfi-militants
jharkhand-police-is-continuously-running-campaign-against-plfi-militants

झारखंड पुलिस पीएलएफआई उग्रवादियों के खिलाफ लगातार चला रही है अभियान

रांची, 29 जून (हि.स.)। झारखंड पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया ( पीएलएफआई ) को लगातार ध्वस्त कर रही है ।संगठन से जुड़े एक के बाद एक उग्रवादी पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं। आतंक का पर्याय बने कई उग्रवादियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। अब झारखंड पुलिस पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप को किसी कीमत पर पकड़ने या मार गिराने के लिये लगातार अभियान चला रही है । झारखंड के अलग-अलग जिलों के जंगलों में छिपकर रहने वाले पीएलएफआई उग्रवादी अब जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे हैं। झारखंड पुलिस, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ मिल कर दिन रात उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है । उल्लेखनीय है कि बीते 27 जून को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल क्षेत्र स्थित गुदड़ी जंगल क्षेत्र में पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान पुलिस ने सर्च अभियान में कई हथियार और सामान बरामद किए थे। आईजी अभियान एवी होमकर ने बताया कि उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दिनेश गोप की खोज में पुलिस लगी है, और वह जल्द पकड़ा या मारा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार के सरेंडर नीति के तहत वह सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़े। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in