कोरोना को लेकर झारखंड विधान सभा सचिवालय 5 दिनों के लिए सील
रांची, 23 जुलाई (हि.स.) कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर झारखंड विधान सभा सचिवालय को पांच दिनों तक के लिए सील कर दिया गया है। विधानसभा के अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो ने विधानसभा सचिवालय को 23 जुलाई से 27 जुलाई तक सील करने का आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार अब 28 जुलाई को विधानसभाकर्मी विधानसभा जाएंगे। इस दौरान विधानसभा को सेनेटाइज करने का भी निर्देश दिया है। इसके अलावा विधानसभा में होने वाली सभी विधानसभा की सभी समितियों की बैठकों को 31 जुलाई तक स्थगित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि अगर विधानसभा का कोई भी कर्मी संक्रमित व्यक्ति से संपर्क में आया है तो वो विधानसभा कार्यालय को इस बात की सूचना दें तथा अपने आप को क्वॉरेंटाइन कर ले। उन्होंने कहा कि अगर संक्रमण के लक्षण दिखाए देते हैं, तो कोरोना की जांच भी करा लें। उल्लेखनीय है कि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर ,विधायक मथुरा महतो और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक सीपी सिंह कोरोना से संक्रमित हुए है। हालांकि मिथिलेश ठाकुर अब स्वस्थ हो गए हैं। हिंदुस्थान समाचार /विनय/सबा एकबाल-hindusthansamachar.in