झारखंड हाइकोर्ट में 14 जुलाई तक नहीं होगी केस फाइलिंग
झारखंड हाइकोर्ट में 14 जुलाई तक नहीं होगी केस फाइलिंग

झारखंड हाइकोर्ट में 14 जुलाई तक नहीं होगी केस फाइलिंग

रांची, 9 जुलाई( हि.स.) । झारखंड हाइकोर्ट में 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक किसी भी प्रकार के मुकदमों की फाइलिंग नहीं की जायेगी। इस संबंध में गुरुवार को एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से सूचना जारी की गयी है। इस दौरान न तो ड्रॉप बॉक्स में याचिका डाली जा सकेगी न ही ऑनलाइन फाइलिंग की जा सकेगी। झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा जारी पत्र के बाद केस फाइलिंग की प्रक्रिया पर फिलहाल विराम लग गया है। हालांकि मुकदमों की सुनवाई और हाइकोर्ट से संबंधित अन्य कामकाज पूर्व की तरह जारी रहेगा। झारखंड हाइकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर एहतियातन यह पत्र जारी कर अधिवक्ताओं को फाइलिंग नहीं करने को कहा गया है। हिंदुस्थान समाचार/ विकास/ विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in