intensive-investigation-of-e-pass-in-different-parts-of-the-city
intensive-investigation-of-e-pass-in-different-parts-of-the-city

शहर के विभिन्न हिस्सों में ई पास की सघन जांच

मेदिनीनगर, 24 मई (हि.स.)। फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने सोमवार को ज़िले के विभिन्न प्रखंडों के दवाई दुकानों का निरीक्षण किया गया। इसी क्रम में डीटीओ के निर्देश पर परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष पांडेय व ट्रैफिक प्रभारी रूद्रानंद सरस के नेतृत्व में मेदिनीनगर शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन ई पास जांच अभियान चलाया गया। विशेष अभियान में सैकड़ों वाहनों की जांच की गयी। इस दौरान पाया गया कि अधिकांश वाहन चालक ई पास लेकर चल रहें है। परिवहन कार्यालय के प्रधान सहायक आशुतोष पांडे ने सभी वाहन चालकों से बगैर ई पास के वाहन नहीं चलाने की हिदायत दी। अभियान के दौरान ट्रैफिक प्रभारी रुद्रानंद सरस ने बगैर हेलमेट के चल रहे कई बाइक सवारों को पकड़ा एवं बतौर जुर्माने उन सभी बाइक सवारों से चार हज़ार रुपये से अधिक की वसूली की गयी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in