instructions-for-immediate-stoppage-of-interstate-transport-to-seafarers
instructions-for-immediate-stoppage-of-interstate-transport-to-seafarers

नाविकों को अंतरराज्यीय परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का निर्देश

मेदिनीनगर, 17 मई (हि.स)। हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण सोमवार की शाम दंगवार एवं देवरी नाव घाट पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण कर अंतरराज्यीय परिवहन का जायजा लिया। जांच के क्रम में उन्होंने नाव के सहारे लोगों को अंतरराज्यीय परिवहन कराए जाने के संबंध में पूछताछ की। एसडीओ ने सभी नाविकों को अंतरराज्यीय परिवहन पर तत्काल रोक लगाने का निदेश दिया। साथ ही कहा कि स्वास्थ सुरक्षा सप्ताह के तहत राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करना सुनिश्चित करें। गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के मद्देनजर गाइडलाइन का अनुपालन करना आवश्यक है, ताकि संक्रमण के चेन को तोड़ा जा सके और कोविड-19 संक्रणम पर नियंत्रण किया जा सके। हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल क्षेत्र के हुसैनाबाद, हैदरनगर एवं मोहम्मदगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को राज्य व अंतरजिला के बॉर्डर से नाव के द्वारा आने -जाने वाले व्यक्तियों को प्रतिबंधित करने का निदेश दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in