india-playing-the-role-of-global-hero-by-giving-corona-vaccine-to-most-countries-of-the-world-muralidharan
india-playing-the-role-of-global-hero-by-giving-corona-vaccine-to-most-countries-of-the-world-muralidharan

दुनिया के अधिकांश देशों को कोरोना वैक्सीन देकर वैश्विक नायक की भूमिका निभा रहा भारत : मुरलीधरण

रांची, 18 मार्च (हि.स.)। वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग में भारत न सिर्फ घरेलू मोर्चे पर कामयाब है, बल्कि दुनिया के अन्य देशों को भी मेड इन इंडिया कोरोना वैक्सीन देकर वैश्विक नायक की भूमिका निभा रहा है। भारत ने 12 मार्च तक 74 देशों को 585.90 लाख मेड इन इंडिया वैक्सीन की आपूर्ति कर चुका है। इसमें अनुदान के रूप में 80.75 लाख, वैक्सीन निर्माताओं द्वारा कमर्शियल बिक्री के तहत 339.67 लाख और जीएवीआई के कोवैक्स सुविधा के तहत 165.48 लाख टीके की आपूर्ति शामिल है। राज्यसभा में सांसद महेश पोद्दार के एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरण ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने 20 जनवरी को अन्य देशों के लिए मेड इन इंडिया वैक्सीन की आपूर्ति शुरू की। यह आपूर्ति अनुदान के रूप में, निर्माताओं द्वारा कमर्शियल बिक्री और जीएवीआई के कोवैक्स सुविधा के माध्यम से की जा रही है। घरेलू उत्पादन, राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की जरूरतों और मेड इन इंडिया वैक्सीन के लिए प्राप्त अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए अन्य देशों को आपूर्ति की जाती है। यह व्यवस्था इसी फार्मूले पर आगे भी चरणबद्ध तरीके से जारी रहेगी। मुरलीधरण ने कहा कि जीएवीआई वैक्सीन एलायंस एक पब्लिक-प्राइवेट ग्लोबल हेल्थ पार्टनरशिप है, जिसका लक्ष्य गरीब देशों में टीकाकरण की पहुंच बढ़ाना है। कोरोना महामारी के प्रारंभिक चरण में ही यह स्पष्ट हो गया था कि इस वैश्विक संकट को समाप्त करने के लिए हमें केवल कोविड-19 टीके की ही आवश्यकता नहीं है, बल्कि हमें यह भी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है कि दुनिया में हर किसी की इन वैक्सीन्स तक पहुंच हो। उन्होंने कहा कि इसने वैश्विक नेताओं को एक समाधान तलाशने को प्रेरित किया, जो कोविड-19 टीकों के विकास और निर्माण में तेजी लाने के साथ-साथ डायग्नोस्टिक्स और उपचारों को बढ़ावा देगा और सभी देशों में लोगों के लिए तेजी से निष्पक्ष और समान पहुंच की गारंटी देगा। इन्हीं जरूरतों की पूर्ति के लिए जीएवीआई वैक्सीन एलायंस का गठन हुआ जो दुनिया के दो-तिहाई से अधिक देशों के साथ एक असाधारण और अद्वितीय वैश्विक सहयोग का नतीजा है। भारत इस एलायंस के सबसे सक्षम हिस्सेदार के रूप में उभरा है। हिन्दुस्थान समाचार/ कृष्ण/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in