incident-commanders-tagging-for-government-and-private-hospitals-too
incident-commanders-tagging-for-government-and-private-hospitals-too

सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी इनसिडेंट कमांडर्स की हुई टैगिंग

04/04/2021 रांची, 04 अप्रैल (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने रविवार को कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकारी अस्पतालों के साथ साथ प्राइवेट अस्पतालों के लिए भी इनसिडेंट कमांडर्स की टैगिंग कर दी। उपायुक्त ने सभी अस्पतालों को अपने इंसिडेंट कमांडर्स के साथ समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यों का निष्पादन करने का निर्देश दिया है। सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों के साथ टैग किए गए इंसिडेंट कमांडर्स इस प्रकार है। रिम्स बरियातू के लिए शैलेश कुमार सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, सदर अस्पताल रांची के लिए ब्रज लता कार्यपालक दंडाधिकारी, सीसीएल रांची गांधीनगर कांके के लिए शत्रुंजय कुमार सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को इनसिडेंट कमांडर बनाया गया है। वहीं, मनोज कुमार अंचल अधिकारी बड़गांई को कॉविड केयर सेंटर खेलगांव तथा प्राइवेट अस्पताल पल्स हॉस्पिटल, गुलमोहर हॉस्पिटल, मेडिका , आलम हॉस्पिटल, सैमफोर्ड कोकर और हेल्थ प्वाइंट बरियातू के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। जबकि प्रकाश कुमार सीओ रांची सदर को प्राइवेट अस्पताल अंजुमन इस्लामिया हॉस्पिटल, राज हॉस्पिटल मेन रोड, गुरु नानक हॉस्पिटल स्टेशन रोड, आर्किड लालपुर, सेवा सदन, सेंटवीटा हॉस्पिटल फिरायालाल, रानी हॉस्पिटल रेडियम रोड, रामप्यारी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के लिए इंसीडेंट कमांडर बनाया गया है। वहीं, विजय करकेट्टा ओरमांझी अंचल अधिकारी को प्राइवेट अस्पताल मेदांता इरबा तथा एस्क्लेपियस सेंटर फॉर मेडिकल साइंस,इरबा के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। जबकि सुरेंद्र उरॉव अंचल अधिकारी नामकुम को समर हॉस्पिटल सिंह मोड़ और मां कलावती हॉस्पिटल टाटा रोड, के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। वहीं, ओम प्रकाश मंडल सीओ हेहल को निगम देवकमल हॉस्पिटल रातू रोड और देवकमल हॉस्पिटल के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। संतोष कुमार शुक्ला अंचल अधिकारी नगड़ी को निजी अस्पताल रांची ट्रस्ट हॉस्पिटल इटकी रोड कटहल मोड़, पारस हॉस्पिटल तथा द सेवेन पाम एवं पारस हॉस्पिटल के लिए इंसिडेंट कमांडर बनाया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in