illegal-quarrying-is-the-result-of-the-collapse-of-the-bridge-pradeep-verma
illegal-quarrying-is-the-result-of-the-collapse-of-the-bridge-pradeep-verma

बालू के अवैध उत्खनन का दुष्परिणाम है पुल का ढहना : प्रदीप वर्मा

रांची, 28 मई (हि. स.)। भाजपा के प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा कि कम समय में ही राज्य में विभिन्न नदियों पर बने पुल-पुलियों का ध्वस्त हो जाना राज्य सरकार की लापरवाही को उजागर करता है। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि नए पुल-पुलियों का ध्वस्त हो जाना राज्य में बड़े पैमाने पर हो रहे बालू के अवैध उत्खनन का दुष्परिणाम है। वर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश में हेमंत सरकार बनी है, बालू माफियाओं के मनोबल सिर चढ़ कर बोल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा लगातार इस अवैध उत्खनन को रोकने की मांग सरकार से करती रही है। लेकिन सरकार की मिलीभगत से यह कार्य लगातार जारी है। बालू माफिया नदियों में पुल-पुलियों के पिलर के पास जमा बालू भी निकाल लेते हैं। बडे पैमाने पर इसके लिये जेसीबी मशीन भी लगाए जाते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in