home-delivery-of-food-items-will-be-done-through-palash-mart
home-delivery-of-food-items-will-be-done-through-palash-mart

पलाश मार्ट के जरिए होगी खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी

मेदिनीनगर, 19 मई (हि.स.)। पलामू जेएसएलपीएस के सौजन्य से पलाश मार्ट के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की होम डिलीवरी की सुविधा गुरुवार से शुरू की जाएगी। उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने बुधवार को बताया कि महिला समूहों द्वारा उत्पादित खाद्य सामग्रियों व उनके द्वारा संचालित किराना दुकान की सामग्रियों की होम डिलीवरी सेवा प्रदान की जा रही है। महिला समूहों द्वारा उत्पादित इन खाद्य सामग्रियों को प्राप्त करने के लिए महिलाओं द्वारा होम डिलीवरी सेवा दर तालिका व उनके संपर्क नंबर जारी की गई है। डीपीएमम जेएसएलपीएस विमलेश शुक्ला ने बताया कि एक हजार रुपये तक के सामान के लिए सिर्फ 50 रुपये डिलीवरी चार्ज और एक हजार रुपये से अधिक का सामान क्रय करने पर डिलीवरी चार्ज नहीं लगेगा। सामग्रियों के ऑर्डर करने के पश्चात न्यूनतम 12 घंटे के अंदर डिलीवरी की जाएगी। ग्राहक नौ बजे पूर्वाह्न से चार बजे अपराह्न तक अपना ऑर्डर कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह सेवा मेदिनीनगर, लेस्लीगंज तथा सतबरवा के शहरी क्षेत्र के लिए है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in