hemant-sarkar-doing-job-of-snatching-jobs-bjym
hemant-sarkar-doing-job-of-snatching-jobs-bjym

नौकरी छीनने का काम रही हेमन्त सरकार : भाजयुमो

रांची, 07 जून (हि. स.)। प्रदेश भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) अध्यक्ष किसलय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अनुबंधकर्मी को निष्कासित करने के मुद्दे पर हेमन्त सोरेन सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सोमवार को कहा कि युवाओं को पांच लाख नौकरी का लॉलीपॉप दिखाकर सत्ता में आई और आज सत्ता में आते ही भाजपा सरकार में दिए गए नौकरी को छीनने का काम कर रहे है। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना एसबीएम जो कि वर्तमान समय में ओडीएफ फेज-दो में संचालित किया जा रहा है । ओडीएफ फेज -वन 2014 से फरवरी 2020 तक संचालित किया गया। इसके बाद मार्च 2020 में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के द्वितीय चरण की घोषणा की जिसके अंतर्गत केंद्र सरकार की मार्गदर्शिका के अनुरूप एसबीएमजी के अगले कार्यक्रम का संचालन की योजना बनाई गई। वर्तमान में संजय कुमार झा मुख्य अभियंता सह कार्यकारी निदेशक पेयजल एवं स्वच्छता विभाग झारखंड रांची के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत पूर्व में कार्यरत सभी कर्मियों की सेवा समाप्त करते हुए नए तरीके से बहाली करने का फरमान जारी किया गया है। जबकि भारत सरकार के अवर सचिव अरुण बरोका के द्वारा स्पष्ट रूप से सभी राज्य के मुख्य सचिव को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि पूर्व से कार्यरत कर्मियों को यथावत रखा जाए। इसके बावजूद राज्य सरकार के द्वारा केंद्र के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करते हुए संविदा कर्मियों के अहित में नए नियुक्ति नियमावली का निर्माण कर कार्यरत कर्मी को हटाते हुए नए कर्मियों का चयन की योजना बनाई है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in