government-to-upgrade-ct-scan-machine-and-torpa-referral-hospital-in-khunti-koche-munda
government-to-upgrade-ct-scan-machine-and-torpa-referral-hospital-in-khunti-koche-munda

खूंटी में सीटी स्कैन मशीन और तोरपा रेफरल अस्पताल को अपग्रेड करे सरकार: कोचे मुंडा

11/05/2021 खूंटी, 11 मई (हि. स.)। तोरपा के विधायक कोचे मुंडा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ वर्चुअल बैठक कर तोरपा विधानसभा क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया। कोचे मुंडा ने कहा कि कोरोना संक्रमण कें कारण गांवों के लोग बेमौत मर रहे हैं। उनकी सुधि लेनेवाला कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि तोरपा रेफरल अस्पताल में डाॅक्टरों और चिकित्सा सुविधा का घोर अभाव है। अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक खुद कोरोना संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने कहा कि तोरपा, कर्रा और रनिया प्रखंड के मरीजों के लिए रैफरल अस्पताल ही एकमात्र सहारा है, पर वहां जाने से भी लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल पा रही है। विधायक ने कहा कि सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर हर प्रखंड में एक-एक एंबुलेंस देने की बात कही है, पर यह नाकाफी है। विधाायक मुंडा ने मुख्यमंत्री से मांग की कि हर पंचायत को एक-एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि कई अस्पतालों में तो पैरासिटामोल टेबलेट तक नहीं है। ऐसे में स्थिति कितनी भयावह है, इसका अनुमान लगाया जा सकता है। विधायक ने मांग किया कि तोरपा रेफरल अस्पताल को अविलंब अपग्रेड किया जाए। उन्होंने किसानों की समस्याओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री से कहा कि अन्नदाता किसान कोरोना काल में गंभीर संकट से गुजर रहे हैं। इस साल तरबूज की अच्छी फसल हुई है, पर खरीदार नहीं होने के कारण फसल खेतों में ही सड़ जा रही है। विधायक मुंडा ने कहा कि खूंटी जिले की आबादी छह लाख से अधिक है, पर जिले में सीटी स्कैन की सुविधा नहीं है। उन्होंने खूंटी में अविलंब सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध कराने की मांग मुख्यमंत्री से की। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in