government-should-constitute-a-competent-commission-to-investigate-the-entire-tenure-of-raghuvar-jmm
government-should-constitute-a-competent-commission-to-investigate-the-entire-tenure-of-raghuvar-jmm

रघुवर के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच के लिए एक सक्षम आयोग का गठन करे सरकार : झामुमो

रांची, 26 जून (हि.स.)। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने सरयू राय के गंभीर आरोपों को संज्ञान में लेते हुए राज्य सरकार से आग्रह किया है कि पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के सम्पूर्ण कार्यकाल की जांच के लिए एक सक्षम आयोग का जल्द से जल्द गठन करे। झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि रघुवर 2014 से 2019 तक झारखण्ड के मुख्यमंत्री रहे। पूर्व मंत्री और विधायक सरयू राय ने अपने पूर्व मुख्यमंत्री पर विगत पांच वर्षों में लगभग 50 गम्भीर आर्थिक घोटाले एवं भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है जो अत्यन्त चिंता का विषय है। मंत्री मंडलीय सहयोगी द्वारा मुख्यमंत्री पर 35 लाख रुपये के टाॅफी खरीद से लेकर 35 सौ करोड़ रुपये तक के गंभीर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि रघुवर दास के प्रथम मंत्री के रूप में शुरू हुए कार्यकाल में मैैनहर्ट घोटाला मामला से शुरू हो कर यात्रा मुख्यमंत्री काल में लौह अयस्क सहित कई खनिजों के घोटाले, कंबल घोटाला, मोमेंटम झारखण्ड घोटाला, रोजगार घोटाला, लैण्ड बैंक घोटाला जैसे कई भ्रष्टाचार के प्रतिकों का उद्भेदन अत्यन्त गंभीर है। उन्होंने कहा कि दास के मुख्यमंत्री काल में शहरी विकास, कौशल विकास के नाम पर कई परियोजनएं शुरू की गई एवं उसमें सैकड़ो करोड़ रूपये निवेश के बाद परियोजनाओं का स्वरूप ही बदल दिया गया। अरबन हाट का निर्माण स्कील डेवलपमेंट सेंटर का निर्माण, भगवान बिरसा मुण्डा कारा उद्यान सौन्दर्यीकरण, विधान सभा के नये भवन निर्माण, हाई कोर्ट के भवन निर्माण जैसे कई परियोजनाओं में भारी अनियमितता एवं भ्रष्टाचार की गई, जिसमें राज्य को सैकड़ो करोड़ रूपये का राजस्व हानी हुआ, जिसके कारण स्वास्थ, शिक्षा, कृषि, जनवितरण प्रणाली के क्षेत्रों में आधारभूत संरचनाओं का अपेक्षित विकास पर रूकावट आयी। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in